हल्द्वानी – वैसे तो हल्द्वानी में अक्सर जाम लगने की शिकायत आती ही रहती है। शायद कोई दिन ऐसा होता होगा जाब हल्द्वानी के लोगो को जाम से दो-चार नहीं होना पड़ता हो। मगर आज नैनीताल रोड पर कुछ ज़्यादा ही जाम की स्थिति बन गई वजह थी तिकोनिया चौराहे पर चल रहा सड़क का काम। दरअसल शहर के सबसे वयस्ततम चौराहो में से एक तिकोनिया चौराहे पर बीच सड़क पर गड्ढा खोद कर कुछ काम किया जा रहा था जिससे आज दिन भर वह पर जाम की स्थिति बनी रही।

जब जेजेएन न्यूज़ के रिपोर्टर ने निर्माण स्थल पर जाकर पूछताछ की तो वहा पर मौजूद व्यक्ति ने बताया की इस सड़क पर नगर निगम ने सीवर का काम करवाया था जिससे बीएसएनल की ऑप्टिकल फाइबर की लाइन कट गई है जिससे की रुद्रपुर से लेकर किच्छा तक और कालाढूंगी से लेकर रामनगर तक बीएसएनएल की सेवा प्रभावित हो गई है इसलिए आज उसी ऑप्टिकाक फाइबर लाइन की मरम्मत करवाई जा रही है.
आपको बता दे की तिकोनिया चौराहे पर पिछले कुछ दिनों से सीवर लाइन लीक होने की वजह से सीवर का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा था। लेकिन सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण उसको ठीक नहीं कराया जा सका था। अब जब सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म हुई और नगर निगम ने सीवर का काम करवाया तो उस काम के दौरान बीएसएनएल की ऑप्टिकल फाइबर की लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे बीएसएनएल का नैट कई शहरो में बंद हो गया और इससे काम काज पर बभी बाधा आने लगी।
अगर ये लापरवाही नहीं है तो और क्या है निगम ने अपना काम करने के चक्कर में एक और काम बढ़ा दिया जिससे आज दिन भर उस रस्ते से आने जाने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मगर गलती चाहे किसी की भी हो तिकोनिया चौराहे में आज सभी को जाम में फसना पड़ा और इस लापरवाही के कारण परेशानी का सामना आम जनता को ही करना पड़ा।