नैनीताल ज़िले के नव नियुक्त जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने आते ही जिले को सुन्दर बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल आते ही एक्शन मोड में नज़र आ रहे है जिसके ज़िले के लिए सभी लोग उनकी सराहना भी कर रहे है।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने ज़िले की कमान संभालते ही हल्द्वानी में फ़्लाइओवेर बनवाने की बात भी कही थी और अब उन्होंने सरोवर नगरी नैनीताल के प्रसिद्द रिक्शा स्टैंड को भी पूरी तरह बदलने का भी नक्शा लोगो के सामने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के ज़रिये पेश किया है जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने नैनीताल के रिक्शा स्टैंड का पूरी तरह से सौंदर्यकरण करने किन बात कही है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये कुछ तस्वीरें साँझा की है जिसमे उन्होंने बताया है की कुछ-कुछ ऐसे नज़र आयेंगे मल्लीताल और तल्लीताल के रिक्शास्टैंड। उनकी इन तस्वीरों में अनेक लोग उनकी सराहना कर रहे है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की इन तस्वीरों से और उनके जिले के लिए आने वाले समय की प्लानिंग को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की कार्यप्राणी और द्रण इच्छशक्ति का परिचय मिलता है। हम भी यही कामना करते है की नव नियुक्त जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल अपने कार्यकाल में नैनीताल जिले को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाए और ज़िले का विकास चौतरफा करे।