भोपाल एवं इंदौर जिलों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार या सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जा सकता है। शुक्रवार शाम को कोविड-19 की समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा इसके लिए सभी उपाय किये जायें और जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए।कोरोना वायरस संक्रमण को हर हाल में नियंत्रित करना है।
चौहान ने कहा कि इन दोनों जिलों में सभा कक्ष में होने वाले आयोजनों में क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये और भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।