देश के पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवगौड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बुधवार को ट्वीट कर दी। एचडी देवगौड़ा के अलावा उनकी पत्नी चेन्नामा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
बुधवार को एचडी देवगौड़ा ने ट्वीट कर बताया की , ‘मेरी पत्नी चेन्नामा और मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों और अन्य परिवार के सदस्य सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि बीते कुछ दिनों में जो भी हमारे संपर्क में आया है। वो खुद का टेस्ट करवा ले। कोई भी पार्टी के कार्यकर्ता पैनिक ना करे’
एचडी देवगौड़ा की उम्र 87 वर्ष है। एचडी देवगौड़ा 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। ये भारत के 11वें प्रधानमंत्री रहे। इसके अलावा वह कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में वो कर्नाटक से ही राज्यसभा के सांसद हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे देवगौड़ा जी किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते थे, उन्होंने किसानों के हक के लिए बहुत सी लड़ाईयां भी लड़ी