आज का युग विज्ञान का युग है। आज हर जगह सिर्फ विज्ञान का ही बोलबाला है। कलम से लेकर लैपटॉप तक सब कुछ विज्ञान की ही देन है। अब भारत भी इस आधुनिक दुनिया मे कदम से कदम मिला रहा है।इसी के चलते सरकार ने देशवासियों को 2021 में 2 डिजिटल तोहफे देने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं उन दो डिजिटल तोहफों के बारे में
25 जनवरी को, मतदाता दिवस के अवसर पर चुनाव आयोग देश को ई-इपिक यानी कि इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी ऐप का उपहार देने जा रहा है। इस ऐप के माध्यम से वोटर को आईडी भी डिजिटली प्राप्त किया जा सकेगा। 25 जनवरी को ऐप लॉन्च होने से अब वोटर्स मोबाइल में भी अपना वोटर आईडी कार्ड लेकर चल सकेंगे।
यह कार्ड पाने के लिए आपको (Election Commission Of India )को अपना मोबाइल नंबर देना होगा। मतदाता सूची में मोबाइल नंबर और नाम दर्ज होने के बाद आपको एक मैसेज या ई-मेल प्राप्त होगा जिसके बाद ओटीपी के जरिए आप नया Voter id कार्ड पा सकेंगे। जो लोग पहले से मतदाता के रूप में दर्ज हैं, उन्हें डिजिटल कार्ड के लिए अपनी पूरी डिटेल री-वेरीफाई करानी होगी।
25 से 31 जनवरी के दौरान या एक फरवरी 2021 के बाद आम मतदाता अपना ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। सभी ई-वोटर कार्ड को मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप या वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
दूसरी बड़ी खबर जो आज आपके लिए काफी जरूरी है वों ये की सरकार ने यूनियन बजट से संबंधित एक नई ऐप लॉन्च की है। यूनियन बजट 2021 बनाने को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार 23 जनवरी को हर साल की तरह बजट प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसके बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमान ने ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया।
आजादी के बाद ये पहली बार है जब बजट की प्रिंटिंग नहीं हो रही है। सरकार ने इस साल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बजट की कागज पर प्रिंटिंग नहीं कराने का फैसला लिया है। इस मोबाईल ऐप के आने के साथ ही इस बार पेपर लैस बजट की शुरुआत हो गई है।