हल्द्वानी. बुधवार को बरेली रोड़ स्थित रीनॉल्ट शोरूम में नई kiger का उद्घाटन किया गया. जिसका शुभारंभ विधिवत रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल , डायरेक्टर विक्रम चौहान ने रिबन काट कर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर आनंद सिंह दरम्वाल ने नई kiger के फीचर्स को काफी सराहा और पसंद किया है. साथ उन्होंने इस कॉम्पैक्ट SUV के लांच पर विक्रम चौहान और विजय लक्ष्मी को बधाई भी दी.

विक्रम चौहान ने कहा कि kiger आधुनिक तकनीक से बनी हुई है. और काफी एडवांस फीचर से युक्त है. नई kiger की लॉन्चिंग के बाद ग्राहकों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। लॉन्चिंग के दिन काफी ग्राहकों ने बुकिंग भी करवाई है। उन्होंने कहा कि रीनॉल्ट Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। जबकि टॉप एंड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये तक जाती है। रीनॉल्ट की पहली कॉम्पैक्ट SUV चार ट्रिम लेवल और चार इंजन-गियरबॉक्स का विकल्प हैं.

उन्होंने बताया कि भारतीय बाजार में नई Kiger कार का मुकाबला Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Mahindra KUV300 और इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी से होगा।
इस अवसर पर डायरेक्टर विजया लक्ष्मी चौहान ने बताया कि kiger भारत की सस्ती सब-कॉम्पैक्ट SUV कार बन गई है. ये आम आदमी की गाड़ी है इसे हर कोई खरीद सकता है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के मतलब की बेहतरीन गाड़ी है. इस मौके पर ग्राहकों ने टेस्ट ड्राइव का आनंद लिया है और एरिया मैनेजर ध्रुव सिंघल ने गाड़ी की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.