इंटरनेट पर वायरल होने वाली एक वीडियो जिसमे एक व्यक्ति ट्रैक्टर स्टंट कर रहा।
लोगो का कहना है कि ये 26 जनवरी 2021 में होने वाली किसान परेड का एक हिस्सा होगा और ये स्टंट उसी का पूर्व अभ्यास है।
पर यहा सच्चाई कुछ और ही है ये वीडियो है Jony Hariyana नाम के एक YouTube channel का जिसे feb 2020 को upload किया गया था।
सुभाष लटवाल नाम का ये व्यक्ति ऐसी की स्टंट वीडियो बना चुका है।