हल्द्वानी
मंगलवार को महिला आयोग की उपाध्यक्ष और दर्जा राज्य मंत्री ज्योति शाह मिश्रा ने हल्द्वानी पहुँच कर नारी निकेतन और बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा और उनके रहन सहन की जानकारी ली. निकेतन की महिलाओं और बाल सुधार गृह में बंद बच्चो से भी सुविधाओं के सिलसिले में बातचीत की. जिसका सभी ने संतोष जनक जवाब दिया।
लॉकडाउन के दौरान महिलाओ ने मास्क बनाये थे. जिन्हें निरक्षण के दौरान ज्योति शाह ने खूब सराहा और मास्क भी खरीदे। और बच्चों द्वारा बनाई गई अलग अलग प्रकार की मोमबत्तियां भी खरीदी।

निरीक्षण में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि हल्द्वानी बाल सुधारगृह में वर्तमान में पांच बच्चे है. और महिला संप्रेषण में महिलाओं की संख्या दस है. जिन्हें योग करवाया जाता है, कैमरों की कम से कम छह माह की फुटेज का बैकअप कंप्यूटर में रहता है. ताकि जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का प्रयोग किया जा सके. और काउंसलर तवास्सुम द्वारा समय समय पर उनकी काउंसलिंग भी की जाती है।
निरीक्षण के दौरान बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी ठीक मिली ।ज्योति शाह ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार नारी निकेतन और आश्रय गृहों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क है। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक विनोद कुमार साहू,लेखाकार राधे मोहन ,काउंसलर योगितायोग अध्यापिका कविता, अधीक्षिका कंचन सहित सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे.