हल्द्वानी. नेपाल देश से आए दंपत्ति टोप खड़का के पुत्र सुशांत खड़का के हाथ का ऑपरेशन सफल रहा. कुमाऊं के प्रसिद्ध व्यवसाई अब्दुल बारी फार्मर ने जो आर्थिक मदद की थी उसका सोमवार को उन्हें फल मिल गया है. बता दें कि नेपाल से आए दंपत्ति के पुत्र की एक हाथ की नस एक्सीडेंट में ब्लॉक हो गई थी.
जिसका संपूर्ण खर्च लगभग 2 लाख रुपये का आना था. हल्द्वानी के अब्दुल बारी फार्मर ने इस दंपत्ति की मदद की और बृजलाल हॉस्पिटल में बच्चे का ऑपरेशन अपने खर्चे पर करवाया इसके अलावा उन्होंने अपने होटल में नेपाली दंपत्ति को रहने और खाने की व्यवस्था भी निशुल्क कर रखी थी.

संपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए अब्दुल बारी आज अपने मकसद में कामयाब हो गए हैं. बच्चे की मदद करके उन्हें आत्मिक सुकून मिल रहा है. पीड़ित बच्चे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा लिया गया है. उन्होंने अस्पताल का भी धन्यवाद अदा किया एवं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी एस भंडारी को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अब्दुल गफूर, मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद तहसीन, एहतेशाम, खलील, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद शाहनवाज, मुशीर खान आदि लोग उपस्थित।