नैनीताल जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसमे मुखानी पुलिस की अपराधों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को किसी अप्रियघटना की आशंका के चलते गिरफ्तार किया । शहर में हर रोज स्मैक, नशा , चरस और चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
बता दे कि पुलिस द्वारा इन अपराधों को रोकने के लिए अभियान चलाएं जा रहे है। जिसके तहत मुखानी पुलिस ने गश्त के दौरान प्रेमपुर-लोश्यानी के पास तीन लोगों को संदिग्ध हालत में देखा। ये तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराध में शामिल किये जाने वाले आला-नकब, चाबियों का गुच्छा, पेचकश, टार्च, चाकू आदि बरामद किये। ये तीनों आरोपी निवासी काठगोदाम, दमुवाढुंगा,आरटीओ रोड़ मुखानी और मूल रूप से ठीकई नगर, जनपद बाराबंकी के रहने वाले है। इन तीनों को चोरी और लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शक है कि गिरफ्तार किए गये आरोपी कोई संवेदनशील घटना कर सकते थे। जिन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना मुखानी पुलिस ने अपराध और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपराध संख्या -85/2021 धारा 401 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये है।