रूद्रपुर के दिनेशपुर क्षेत्र में एक गजब का मामला सामला सामने आया है। दरअसल यहां एक दुष्कर्म के आरोपी को पेड से़ बांधकर जमकर पीटने का वीडियों वायरल हुआ है। बताया जा रहा है 15 फरवरी को क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गांव के में रहने वाले प्रताप सिंह पर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। लेकिन इस मामले में रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग आरोपी को पेड़ से बांधकर पीट रहे है। वहीं आरोपी की पत्नी ने उसके पति को खेत से खींचकर अपने घर ले जाने और पेड़ से बांधकर पीटने के साथ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
पत्नी का कहना है, कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। जिसके चलते उसका इलाज बरेली के एक अस्पताल से चल रहा है। पत्नी की तरहरीर पर पुलिस ने गांव के चारों आरोपियों के खिलाफ 341, 506, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।