हल्द्वानी – कमलवागांजा निवासी बृजेश कुमार ने 18 जनवरी को कमलवागांजा के मुखानी थाने में एक तहरीर दी थी इसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर से मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। जिस के संबंध में उन्होंने मुकदमा पंजीकृत कराया था। उसके बाद पुलिस इनकी मोटर साइकिल की तलाश में जुट गई थी।
पुलिस ने इस घटना का आज खुलासा कर दिया क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देश में पुलिस टीम द्वारा 30 जनवरी 2021 को फतेहपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल मोटरसाइकिल चोर ने मोटरसाइकिल के आगे की नंबर प्लेट मोड रखी थी इसलिए शक होने पर उसको रोका गया तो वह भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसको मौके पर ही पकड़ लिया और बृजेश कुमार की चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। मोटरसाइकिल बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेश जोशी उप निरीक्षक मंजु ज्याला कॉन्स्टेबल मोहम्मद फिरोज और कॉन्स्टेबल प्रदीप पिलख्वाल शामिल थे।