क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाले पब पर बेंगलुरु पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रात्रि गश्त पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि वन8 कम्यून पब देर रात चल रहा है।
Bengaluru News-: कर्नाटक (Karnataka) की बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने रविवार देर रात पब खोले जाने पर कार्रवाई की। शहर के कई पबों के प्रबंधन (management of pubs) पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज किया। इनमें से एक पब क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli) के स्वामित्व वाली भी है, जिसका नाम वन8 कम्यून पब (One8 Commune Pub) है। पुलिस ने जानकारी दी कि 6 जुलाई की रात को पब कथित तौर पर 1:20 बजे तक खुला था, जो कि नियमों के खिलाफ है। क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन ने वन 8 कम्यून पब के खिलाफ औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात्रि गश्त पर तैनात सब-इंस्पेक्टर (sub Inspector) को सूचना मिली कि वन8 कम्यून पब देर रात चल रहा है।जब सब-इंस्पेक्टर रात 1:20 बजे पब में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि पब में ग्राहक मौजूद हैं। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। सूत्रों ने बताया कि तीन अन्य पबों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। विराट कोहली के स्वामित्व वाली वन8 कम्यून पब दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य शहरों में भी हैं। बेंगलुरु में पिछले साल इस क्लब को खोला गया था। कस्तूरबा रोड पर रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर मौजूद है, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के नजदीक है।