हल्द्वानी व्यापारी सम्मेलन में एकजुट हुए व्यापारी ,तमाम मुद्दों को लेकर बनाई रणनीति

हल्द्वानी में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों के सामने आ रही दिक्कत को लेकर सम्मेलन में व्यापक चर्चा की गई।

हल्द्वानी व्यापारी सम्मेलन में एकजुट हुए व्यापारी ,तमाम मुद्दों को लेकर बनाई रणनीति
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी (Haldwani) में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल (All Unity Industries Trade Board) द्वारा व्यापारी सम्मेलन (Business conference) का आयोजन किया गया।आपको बता दें इस आयोजन में जिले भर से सैकड़ों व्यापारियों ने शिरकत की। इस दौरान व्यापारियों के सामने आ रही दिक्कत को लेकर सम्मेलन में व्यापक चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होने पर उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई गई। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जीएसटी सहित अन्य गंभीर मसलों पर व्यापारियों को अब एकजुट होना होगा जिससे उन्हें व्यापार करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों से दो चार न होना पड़े। वहीं शासन -प्रशासन के सामने प्रत्येक समस्या को रखना होगा जिससे छोटे और मझोले व्यापारियों का उत्पीड़न न हो और वो आसानी से अपना जीवन निर्वहन कर सकें।

JJN News Adverties
JJN News Adverties