ई-कॉमर्स स्टार्टअप कंपनी मीशो ने पहली बार मुनाफा कमाया। मुनाफा होने के बाद चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने आईपीओ को लेकर एक बड़ी जानकारी दी।
Meesho IPO: ई-कॉमर्स स्टार्टअप कंपनी मीशो (Meesho) जिसकी शुरुआत साल 2015 में ही हो हुई थी। शुरुआती कुछ समय तक नुकसान में रहने के बाद मीशो ने पहली बार मुनाफा कमाया है। जब कंपनी ने जून की तिमाही के रिजल्ट्स जारी किए तो तब पता चला कि मीशो पहली बार मुनाफे में है।
धीरेश बंसल ने बताया कि कंपनी में हाल ही में फेसबुक(Facebook), सॉफ्टबैंक(Softbank) और Prosus जैसी कंपनियों ने 1 बिलियन डॉलर (1 Billion Dollar) का निवेश किया है। जिससे अब उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में कंपनी की रेवेन्यू में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज होगी। इसके साथ ही ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि कंपनी का रेवेन्यू(Revenue) जो कि जनवरी से जून के बीच 400 मिलियन डॉलर रहा वो अब इस साल के खतम होने तक बढ़कर 800 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।
अब मीशो को मुनाफा होने के बाद चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (Chief Financial Officer) ने आईपीओ(IPO) को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। धीरेश बंसल जी ने कहा कि अगले 12 से 18 महीने के अंदेर ही मीशो अपना आईपीओ ला सकता है। और बताया कि अभी कंपनी अपनी ग्रोथ, स्केल और लाभ के ऊपर ध्यान दे रही है। जिसके बाद ही वो वह आईपीओ लाने के ऊपर विचार करेगी। साथ ही साथ बताया कि कंपनी के पास 400 मिलियन डॉलर के कैश का रिजर्व हैं जिसका मतलब उसके पास इस कार्य के लिए काफी पैसे हैं।