बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने लिस्टिंग पर 114 फीसदी का शानदार लिस्टिंग गेन देकर तहलका मचा दिया था। लिस्टिंग के बाद इसमें दो दिनों तक अपर सर्किट भी लगा।
Business News-: बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finace) के शेयरों में मंगलवार (7 अक्टूबर) को जोरदार तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक शुरुआती कारोबार में ही 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 149.63 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। एक ही दिन पहले बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में लोअर सर्किट लगा था।
हालांकि, इस तेजी के बावजूद अभी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लिस्टिंग प्राइस से कम पर ट्रेड कर रहे हैं। बजाज हाउसिंग का आईपीओ 70 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। इसने आईपीओ निवेशकों को 114 फीसदी का बंपर लिस्टिंग गेन दिया। इसकी लिस्टिंग 150 रुपये पर हुई थी।