India-Malaysia Trade In Indian Rupee: ग्लोबल बनने की राह पर इंडियन करेंसी,अब रुपए में हो सकेगा भारत-मलेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार !

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) ने शनिवार (1 अप्रैल) को कहा कि भारत और मलेशिया अब अन्य करेंसी के अलावा ट्रेड करने के लिए भारतीय रुपए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

India-Malaysia Trade In Indian Rupee: ग्लोबल बनने की राह पर इंडियन करेंसी,अब रुपए में हो सकेगा भारत-मलेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार !
JJN News Adverties

India-Malaysia Trade In Indian Rupee: मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (ministry of external affairs) ने शनिवार को कहा कि भारत और मलेशिया(india and malaysia) अब अन्य करेंसी के अलावा ट्रेड करने के लिए भारतीय रुपए(indian currency) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पिछले साल जुलाई 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank of india) ने इंडियन करेंसी में इंटरनेशनल ट्रेड(international trade) के सेटलमेंट की अनुमति दी थी। RBI के इस फैसले के बाद ही यह कदम उठाया गया है।

मिनिस्ट्री ने कहा, 'अन्य करेंसी में सेटलमेंट के मौजूदा तरीकों के अलावा इंडिया और मलेशिया के बीच ट्रेड अब भारतीय रुपए (INR) में भी सेटल किया जा सकता है।' MEA ने कहा कि RBI की पहल का उद्देश्य ट्रेड की ग्रोथ को सुविधाजनक बनाना और भारतीय रुपए में ग्लोबल ट्रेडिंग कम्युनिटी के हितों को सपोर्ट करना है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties