प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के 82वें संस्करण के तहत राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन की सफलता पर देश के कई हेल्थ वर्करों से बातचीत भी की.
बागेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के 82वें संस्करण के तहत राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन की सफलता पर देश के कई हेल्थ वर्करों से बातचीत भी की. साथ ही शतप्रतिशत टीकाकरण होने पर उन्हें बधाई दी। इसी दौरान उन्होंने उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की एएनएम पूनम नौटियाल से बात से बात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 82वें संस्करण में हेल्थ वर्कर्स से बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने पूनम का हौसला बढ़ाया और उपकेन्द्र में वैक्सीनेशन के पहले डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की बधाई भी दी.
'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर की हेल्थ वर्कर एएनएम श्रीमती पूनम नौटियाल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के समक्ष बेहद सटीक तरीके से टीकाकरण अभियान में हेल्थ वर्कर्स के योगदान के बारे में बताया। इसके बाद मैंने भी पूनम जी से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी। pic.twitter.com/oXZB8kAZwZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2021
प्रधानमंत्री मोदी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी फोन कर पूनम नौटियाल को बधाई दी है. आपको बता दें उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के एक गांव सौ फीसदी टीकाकरण का कार्य पूरा हुआ। इस सफलता के पीछे एएनएम पूनम नौटियाल हैं। जिन्होंने दिन रात अपने क्षेत्र में मेहनत करके लोगों को वैक्सीन लगाई। पूनम बागेश्वर के क्वैराली सेंटर में एएनएम हैं।