अब तक यूक्रेन से उत्तराखंड के 63 नागरिक को वहां से सुरक्षित लौट आए हैं, जबकि 200 से अधिक लोग अभी भी वहीं फंसे हुए हैं.
रूस और यूक्रेन युद्ध का आज आठवा दिन है। युद्धग्रस्त यूक्रेन के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, वहीं यूक्रेन में मेडिकल या अन्य शिक्षा ग्रहण करने गए भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं. जिनकी सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. अब तक यूक्रेन से उत्तराखंड के 63 नागरिक को वहां से सुरक्षित लौट आए हैं, जबकि 200 से अधिक लोग अभी भी वहीं फंसे हुए हैं.
नोडल अधिकारी और डीआईजी पी रेणुका देवी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के पास कुल 282 छात्रों के वहां फंसे होने की जानकारी भेजी जा चुकी है. उन्होंने बताया ज्यादातर छात्र अधिकारियों के संपर्क में आ चुके हैं. और अधिकारीयों को अपनी लोकेशन भी दे रहे हैं. और जल्द ही सभी उत्तराखंड वापस आ जाएंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन से अब तक उत्तराखंड लौटने वालों की संख्या 63 हो चुकी है. जबकि अभी भी 282 छात्र वहां फंसे हुए हैं. इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है. और अधिकारियों द्वारा लगातार संपर्क साधा जा रहा है. और जल्द ही सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित वापस लौट आएंगे।