प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली अब 24 की जगह 30 दिसंबर को हो सकती है
हल्द्वानी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली अब 24 की जगह 30 दिसंबर को हो सकती है। आपको बात दें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित विजय संकल्प रैली अब आगे खिसक गई है। अब यह रैली 30 दिसंबर को हो सकती है। लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार रैली की तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि रैली इसी महीने के आखिर में होगी।
जानकारी के मुताबिक देहरादून में चार दिसंबर को हुई विजय संकल्प रैली के बाद प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने कुमाऊं मंडल में भी प्रधानमंत्री की इसी तरह की रैली के आयोजन का आग्रह राष्ट्रीय नेतृत्व से किया था। इसके बाद रैली के लिए 24 दिसंबर की तिथि तय की गई थी। जिसमें विजय संकल्प रैली के लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर में पांच स्थान चिह्नित किए गए। बाद में ये तय हुआ कि रैली हल्द्वानी में 24 दिसंबर को होगी।