पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, PM बोले: अपने CM को शुक्रिया कहना" मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका"

चुनावों से पहले प्रधानमंत्री मोदी जगह-जगह रैलियां निकाल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने वाले थे. लेकिन ये रैली सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई है.

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, PM बोले: अपने CM को शुक्रिया कहना" मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका"
JJN News Adverties

पंजाब. चुनावों से पहले प्रधानमंत्री मोदी जगह-जगह रैलियां निकाल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने वाले थे. लेकिन ये रैली सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई है. पीएम सुबह बठिंडा पहुंचे थे. फिर वहां से उनको हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था.

लेकिन रैली किसान संगठनों के विरोध के चलते रद्द हो गई. वहीं फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिला को 20 मिनट से ज्यादा फंसे रहना पड़ा. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने गुरदासपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. वहीं इस मामले मे फिरोज़पुर के एसएसपी का निलंबन कर दिया गया है.

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने की वजह सुरक्षा में चूक को बताया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इसकी रिपोर्ट तलब की है। मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक सामने आई है। उनका काफिला एक फ्लाई ओवर में करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा।

रैली रद्द होने के बाद जब नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे तो उन्होंने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोदी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties