देश-प्रदेश में घट रहा कोरोना का ग्राफ, जानिए क्या है आपके जनपद का हाल

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 19,968 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 19 फरवरी 2022 को 22,270 मामले सामने आए थे

देश-प्रदेश में घट रहा कोरोना का ग्राफ, जानिए क्या है आपके जनपद का हाल
JJN News Adverties

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 19,968 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 19 फरवरी 2022 को 22,270 मामले सामने आए थे। आंकड़ों को देखें तो देश में अब केवल एक फीसदी से कम मामले सक्रिय हैं, वहीं रिकवरी दर 98.3 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

वहीं उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 103 नये मामले सामने आए है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 03 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1069 है। इधर रिकवरी रेट 95.35 प्रतिशत पहुंच गया है.

सोमवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 103 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 626 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 03 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई। वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.30 फ़ीसदी पर पहुंच गई है.

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 32 ,हरिद्वार से 17, नैनीताल जिले से 17, उधमसिंह नगर से 13, पौडी से 15, टिहरी से 01, चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 02, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 01, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties