उत्तराखंड सहित इन प्रदेश में रहेगी ठंड, घना कोहरा छाने से होगी दिक्कत

इन दिनों राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तराखंड और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है

उत्तराखंड सहित इन प्रदेश में रहेगी ठंड, घना कोहरा छाने से होगी दिक्कत
JJN News Adverties

देशभर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश के अक्सर हिस्सों में कोहरे ने चादर ओढ़ ली है. सूरज के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. घना कोहरा छाने से लोग घरों में दुबके हुए हैं.

इन दिनों राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तराखंड और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जहां दिल्ली में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है. अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की संभावना रहेगी। जबकि अगले 2 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में भी शहर का अनुमान है.

उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि 31 जनवरी और 01 फरवरी को सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड–मणिपुर–मिजोरम–त्रिपुरा में हल्का या मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

अगले 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल में और अगले 48 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश में हल्की वर्षा का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties