देहरादून के चन्दन नगर में रहने वाले वाले अनुराग रमोला को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्ड से नवाजेंगे.
देहरादून के चन्दन नगर में रहने वाले वाले अनुराग रमोला को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्ड से नवाजेंगे। णतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के 11वीं कक्षा के छात्र अनुराग को यह सम्मान मिलेगा।
अनुराग ने पर्यावरण के खतरे को लेकर पेंटिंग बनाई थी। मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव एचसी सेमवाल को पत्र लिखकर अनुराग के चयन की जानकारी दी गई थी। कला और संस्कृति में पेंटिंग के लिए अनुराग का नाम इस अवार्ड के लिए बीते वर्ष चयनित किया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष अवार्ड दिया जा रहा है.
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार अनुराग के पिता चैत सिंह रमोला ने बताया कि सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर में चयनित हुए बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार वर्चुअल प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया रविवार को प्रधानमंत्री से संवाद करने से पहले आनलाइन उनकी रिहर्सल कराई गई। उन्होंने बताया महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के लिए उनको पत्र भेजा गया था।
आपको बता दें अनुराग मूल रूप से रमोला मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह परिवार के साथ देहरादून के चंदर नगर में रहते हैं। अनुराग के पिता चैत सिंह नगर निगम में कार्यरत हैं, जबकि मां सुनीता रमोला गृहणी हैं।