फर्जी कंपनी खोलकर लगाते थे करोड़ों का चूना,  गिरोह का एक सदस्य हुआ गिरफ्तार

फर्जी नाम से कंपनी खोलकर नामी कंपनियों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया

फर्जी कंपनी खोलकर लगाते थे करोड़ों का चूना,  गिरोह का एक सदस्य हुआ गिरफ्तार
JJN News Adverties

Dehradun : फर्जी नाम से कंपनी खोलकर नामी कंपनियों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को देहरादून पुलिस(Dehradun Police) ने गिरफ्तार किया है | आरोपी के पास से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से मंगाए गए 1 करोड़ कीमत के फार्मा कंपनी(pharma company) का रॉ मैटेरियल बरामद किया गया है | वहीं गिरोह नकली कंपनी के नाम पर नामी फार्मा कंपनियों से रॉ मैटेरियल मंगवाते थे, फिर अन्य कंपनियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. साथ ही कंपनियों से मंगाए रॉ मटेरियल का भुगतान किए बिना ही फरार हो जाते थे | जानकारी के मुताबिक ये गिरोह महाराष्ट्र(Maharashtra), राजस्थान(Rajasthan), आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) की कई नामी कंपनियों को करोड़ों का चूना लगा चुका है |  21 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के आनंदपुरमु निवासी नरेंद्र पाला ने प्रेमनगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी | जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रेमनगर के त्यागी मार्केट स्थित एक कंपनी ने उनकी आंध्र प्रदेश में मौजूद फार्मा कंपनी से दवाइयां का रॉ मैटेरियल मंगवाया थी | इसी बीच शक होने पर जब पीड़ित ने जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ. जब जानकारी जुटाई तो उस पते पर कोई कंपनी नहीं मिली. इसके बाद गहराई से पड़ताल की गई तो पता चला कि ये एक गिरोह है, जो करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी(Fraud) कर चुके हैं |

 

ऐसे में पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी और कंपनी से ठगे माल की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया | इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी में शामिल एक मुख्य आरोपी आशीष कुमार को सब्जी मंडी प्रेमनगर स्थित एक गोदाम से गिरफ्तार कर लिया गया | साथ ही आरोपी के पास से आंध्र प्रदेश के कंपनी के 10 ड्रम रॉ मटेरियल बरामद हुआ | इसके बाद आरोपी की बताई जगह यानी ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून(Transport Nagar Dehradun) स्थित एक कंपनी के गोदाम से संबंधित कंपनी के रॉ मैटेरियल के 60 ड्रम और बरामद किए गए | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties