दिल्ली के एक स्कूल को शनिवार की सुबह फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने ईमेल से मैसेज भेजा है। जिस स्कूल को धमकी भरा ईमेल आया है वह डीपीएस आरके पुरम है।
दिल्ली (Delhi) के एक स्कूल को शनिवार की सुबह फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने ईमेल से मैसेज भेजा है। जिस स्कूल को धमकी भरा ईमेल आया है वह डीपीएस आरके पुरम (DPS RK Puram) है।
धमकी के बाद पुलिस और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर मौके पर पुलिस (Police) और फायर बिग्रेड की टीम मौजूद है और इस मामले में आगे की जांच कर रही है। बता दें इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल से भेजी धमकी के बाद नामी स्कूलों में हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही तुरंत स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।