राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 दिन के प्रवास पर आज हरिद्वार पहुंचे हैं. जहां पतंजलि और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे
हरिद्वार. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 दिन के प्रवास पर आज हरिद्वार पहुंचे हैं. जहां पतंजलि और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री धन सिह रावत, यतीश्वरानंद भी मौजूद हैं। राष्ट्रपति विवि के नवनिर्मित परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रपति सोमवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पतंजलि और योगगुरु बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारेवाला ने बताया कि दीक्षा समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बतौर विशिष्ट अतिथि हिस्सा लेंगे। पतंजलि विश्वविद्यालय के चांसलर और योगगुरु बाबा रामदेव, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।