हरियाणा के नूंह में एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरियाणा के नूंह (Nuh) में एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पांच महिलाएं हैं। सभी मजदूर जिले के खेड़ीकला गांव के रहने वाले हैं।
सभी महिला मजदूर डीएमई (DME) सड़क की सफाई और पौधों को पानी देने का काम करती हैं। घटना सुबह 10:00 बजे की है जब गुरुग्राम की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी | हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक और घायल गाड़ी से उतरकर काम पर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।