मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। दरअसल, सभी लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन (Chhatarpur Railway Station) से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के दर्शन करने के लिए ऑटो में बैठकर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ऑटो हाईवे पर ट्रक से जा भिड़ा।
हादसा झांसी खजुराहो हाईवे एनएच 39 पर मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छतरपुर स्टेशन पर उतरे और ऑटो में बैठकर बागेश्वरधाम के लिए निकले थे। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।