गुरुग्राम के सेक्टर-56 में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना उस समय घटी जब राधिका किचन में थी
गुरुग्राम के सेक्टर-56 में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना उस समय घटी जब राधिका किचन में थी | पुलिस (Police) के अनुसार पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीछे से राधिका पर गोलियां चलाईं, जिसमें से तीन गोलियां उसे लगीं | गंभीर रूप से घायल राधिका को भाई और चाचा मेरिंगो एशिया अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई |
राधिका यादव डबल्स कैटेगरी की मशहूर टेनिस खिलाड़ी थी | उनका अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (International Tennis Federation) रैंकिंग में 113 वां स्थान था और वो युगल वर्ग में भी शीर्ष 200 खिलाड़ियों में शुमार थी | कंधे में चोट लगने के कारण उन्होंने कुछ महीने पहले खेलना छोड़ दिया था और अपने गांव वजीराबाद में एक टेनिस अकादमी की शुरुआत की थी | पुलिस जांच में सामने आया कि राधिका के पिता दीपक यादव अकादमी खोलने के खिलाफ थे। गांववालों के तानों से वो मानसिक रूप से परेशान थे। उन्हें बेटी की कमाई खाने वाला कहा जाता था। बताया जा रहा है कि इसी कारण पिता-पुत्री के बीच पिछले 15 दिनों से विवाद चल रहा था | वहीं पिता दीपक यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। पुलिस इसे मानसिक दबाव और पारिवारिक विवाद से जुड़ी गंभीर घटना मान रही है |