आइपीएल सीजन शुरू होते ही जगह-जगह सट्टेबाजों के ठिकानों पर दांव लगने लगे हैं। सट्टेबाज विभिन्न एप के जरिए सट्टा खेल रहे और खिला रहे हैं
आइपीएल (ipl) सीजन शुरू होते ही जगह-जगह सट्टेबाजों के ठिकानों पर दांव लगने लगे हैं। सट्टेबाज विभिन्न एप के जरिए सट्टा खेल रहे और खिला रहे हैं। ऐसे ही सट्टेबाजों के दो गिरोह को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की स्वाट और सर्विलांस टीम ने गुरुवार रात बिठूर के नारामऊ स्थित एक मकान से 10 सट्टेबाज और सेन पश्चिम पारा के आदर्श नगर स्थित कमरे से पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।
दोनों के पास से करीब 23.39 लाख रुपये नकद, काफी संख्या में मोबाइल, लैपटाप व अन्य माल बरामद हुआ। ये लोग ओला वैट 99 बैटिंग एप और डायमंड एक्सचेंज 99 एप के जरिए सट्टा खेल रहे और खिला रहे थे। सट्टेबाज पुलिस (Police) से बचने के लिए हर दो माह अपना ठिकाना भी बदल देते हैं । सभी 15 सट्टेबाजों के खिलाफ थानों में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।