खनौरी बॉर्डर पर पिछले 54 दिनों से मरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का संघर्ष आखिरकार रंग लाया है।
खनौरी बॉर्डर पर पिछले 54 दिनों से मरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) का संघर्ष आखिरकार रंग लाया है। एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी सहित 16 प्रमुख मांगों पर फरवरी 2024 से केंद्र और किसानों के बीच बना डेडलॉक (Deadlock) खत्म हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के दखल का असर यह हुआ है कि केंद्र की टीम शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास उनकी मांगों पर बातचीत के लिए प्रोपोजल लेकर पहुंची। शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर पांच घंटे तक चली बैठकों का दौर निर्णायक रहा। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहेगा। हालांकि वह मेडिकल असिस्टेंस लेने के लिए तैयार हो गए हैं