PM मोदी के साथ महिला SPG कमांडो साथ वायरल हो रही फोटो की जानिए क्या है सच्चाई ???

फोटो पर लिखा है लेडी एसपीजी और साथ ही इसे वुमन एम्पॉवरमेंट का सबसे बड़ा उदाहरण बताया गया है।

PM मोदी के साथ महिला SPG कमांडो साथ  वायरल हो रही फोटो की जानिए क्या है सच्चाई ???
JJN News Adverties

DELHI NEWS; भाजपा सांसद कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में पीएम मोदी(PM Modi) के पीछे एक महिला सुरक्षा अधिकारी खड़ी है। कंगना ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। फोटो पर लिखा है लेडी एसपीजी और साथ ही इसे वुमन एम्पॉवरमेंट का सबसे बड़ा उदाहरण बताया गया है। कंगना ने फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है। ऐसे में फोटो के ऊपर लिखे लेडी एसपीजी के आधार पर लोग अनुमान लगाने लगे। कुछ लोगों ने तो ये भी दावा किया कि महिला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप कमांडो है। बता दें कि एसपीजी की क्लोज प्रोटेक्शन टीम में कुछ महिला कमांडो शामिल हैं। इन्हें साल 2015 में एसपीजी की इस टीम में शामिल किया गया। हाल-फिलहाल एसपीजी में करीब 100 महिला कमांडोज शामिल हैं। बहरहाल, जिस महिला सुरक्षा अधिकारी की तस्वीर कंगना रनौत ने शेयर की है वो एसपीजी कमांडो नहीं है। ये महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu) की पीएसओ है। वो सीआरपीएफ में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट तैनात है। पीएम मोदी के पीछे खड़ी महिला अधिकारी को एसपीजी कमांडो(spg commando) बताते हुए शेयर किया है। जिसके बाद एक्स पर तमाम लोगों ने इस फोटो को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया है। कुछ लोगों ने इसे फोटो ऑफ द ईयर बताया है। हालांकि एक्स पर कुछ पोस्ट्स में ये  भी बताया गया है कि इस महिला का एसपीजी से कुछ लेना-देना नहीं है। बल्कि वो सीआरपीएफ में अधिकारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties