जानिए कब मनाई जाएगी इस साल होली 25 मार्च या 26 मार्च ?

This year, Holi will be celebrated on 25th March, but due to the presence of Bhadra throughout the day Holika Dahan can be done only at night on 24th March.

जानिए कब मनाई जाएगी इस साल होली 25 मार्च या 26 मार्च ?
JJN News Adverties

इस साल होली पूरे हर्षोल्लास के साथ 25 मार्च को मनाई जाएगी लेकिन होली (Holi) के ठीक एक दिन पहले फाल्गुन मास (Phalgun month) की पूर्णिमा पर पूरे दिन भर भद्रा होने की वजह से होलिका दहन आज रात में ही किया जा सकेगा। पट्ल चौक स्थित आंवलेश्वर मंदिर के पुजारी और रामलीला कमेटी (Ramlila Committee) के व्यास पुष्कर चंद्र भट्ट गोपाल शास्त्री ने बताया कि इस साल आज होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा लेकिन फाल्गुन की पूर्णिमा में भद्रा के बाद ही होलिका दहन का विधान होता है। जिसके चलते आज रात में 11.30 से 12.45 बजे तक होलिका दहन किया जा सकता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा(Purnima) को होली का उत्सव मनाया जाता है। इस बार 25 और 26 को दो पूर्णिमा होने की वजह से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है लेकिन रविवार 24 मार्च को रात भद्रा समाप्त हो जाएगी | जिसके बाद पूर्णिमा को होली का उत्सव मनाया जा सकता है। देशभर में 25 मार्च को ही होली का उत्सव मनाया जा रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties