Two children and a married couple died of suffocation after a massive fire broke out in a residential building in Shastri Nagar area of Shahdara this morning
शाहदरा (Shahdara) के शास्त्री नगर इलाके (Shastri Nagar area) में आज सुबह एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने के बाद दम घुटने से दो बच्चों और एक विवाहित जोड़े की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मनोज उनकी पत्नी सुमन और पांच और तीन साल की दो लड़कियों के रूप में की गई है।
पुलिस (Police) ने बताया की उन्हें सुबह करीब 5:20 बजे शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में भीषण आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) को सूचित किया गया। अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय पुलिस टीम, चार दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन (pcr van) को घटनास्थल पर भेजा गया। जिस इमारत में आग लगी, उसमें चार मंजिल हैं और भूतल पर कार पार्किंग की सुविधा है। आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई और धुआं पूरी इमारत में फैल गया।