हरिहरगंज जग्गू चौक के पास झारखंड-बिहार सीमा पर मुहर्रम जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों में काफी देर तक पत्थरबाजी हुई। अब शहर में धारा 144 लालू कर दी गई है।
Hariharganj (Palamu)-: हरिहरगंज जग्गू चौक (Hariharganj Jaggu Chowk) के समीप बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) की सीमा पर बुधवार की रात करीब 10 बजे मुहर्रम जुलूस (Muharram procession) के दौरान भारी उपद्रव हुआ। ट्यूबलाइट फूटने के मामूली विवाद को शरारती तत्वों ने इतना तूल दे दिया कि दो समुदाय के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई।
इस घटना में पूर्व पंचायत समिति सदस्य शीला देवी, आकाश कुमार, कोमल कुमारी, विकास कुमार, सीमा देवी, इरफान खालिद, अरमान आलम सहित कई लोग घायल हो गए। वहीं, हरिहरगंज थाना के एक एसआई तथा दो जवान को भी चोट लगी है। इस घटना के विरोध में गुरुवार को शहर की सभी दुकानें बंद रहीं।
उधर, छतरपुर एसडीएम हीरा कुमार, एसडीपीओ नौशाद आलम, बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया, थाना प्रभारी चंदन कुमार थाना परिसर में दोनों समुदाय के साथ बैठक कर मामला शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।
शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। बिहार के कुटुंबा थाना तथा हरिहरगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। इसके बावजूद छिटपुट झड़प की सूचना है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
इस घटना के संबंध में कामेश्वर पासवान ने बताया कि जुलूस को लेकर कब्रिस्तान रोड में एक ट्यूबलाइट लगाया गया था। जुलूस आने के दौरान लाइट किसी कारण से बुझ गई। इसके बाद कुछ लोगों द्वारा ट्यूबलाइट फोड़े जाने की अफवाह उड़ाई गई। बाद में जुलूस में शामिल लोगों ने गुप्ता पासवान तथा डोमन पासवान के घर को घेर लिया और पत्थरबाजी करने लगे। दरवाजा खिड़की तोड़कर घर में घुसकर मारपीट भी की।
वहीं, गंगोत्री कुंवर ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ घर में थी। खिड़की तोड़ कर कुछ लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे। उन लोगों को पुलिस ने बचाया है। वहीं कुछ लोगों ने उपद्रवियों द्वारा फायरिंग करने की बात भी कही है। दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा घटना का कारण रास्ते का विवाद बताया जा रहा है।