उत्तराखंड मे बड़ा कोरोना का कहर , नैनीताल मे मिले कोविड पाज़िटिव

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते दिनों मे कोरोना के सबसे अधिक 91 नए मरीज नैनीताल जिले में मिले हैं।

उत्तराखंड मे बड़ा कोरोना का कहर , नैनीताल मे मिले कोविड पाज़िटिव
JJN News Adverties

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। रविवार को राज्य में 259 नए मरीज समने आए है ।  जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते दिनों मे कोरोना के सबसे अधिक 91 नए मरीज नैनीताल जिले में मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में 77, उधमसिंघनगर में 34, पौड़ी में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में आठ, टिहरी में पांच और अल्मोड़ा जिले में एक नया मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नैनीताल जिले में रविवार को मिले 91 मरीजों में से 85 छात्र छात्राएं सुयालबाड़ी नवोदय विद्यालय के भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 506 हो गई है। रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों और  होम आईसोलेशन में रह रहे 110 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। राज्य भर में सिर्फ 18 हजार लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लग पाई है।

 तमाम राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत ढेरों सख्त पाबंदियों के बावजूद पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में ही 33 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात की प्रबल आशंका है कि तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है।
आंकड़ों की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान लगभग 1.3 लाख ताजा मामले दर्ज किए। यह पिछले 12 सप्ताह के दौरान सबसे अधिक है। इतना ही नहीं यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमणों में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल था। 
वही अगर बात करे महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में एक सप्ताह के दौरान 41,980 मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में इस सप्ताह की संख्या पिछले सप्ताह (8,292) की तुलना में पांच गुना अधिक थी। बिहार ने प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की। 

इसके अलावा बंगाल ने भी मामलों की दूसरी सबसे बड़ी साप्ताहिक संख्या 18,524 दर्ज की। यहां पिछले सप्ताह के 3,550 के पांच गुना से अधिक थी झारखंड की संख्या भी 326 से लगभग नौ गुना बढ़कर 2,879 हो गई। पूरे देश की बात करें तो रविवार रात तक कई राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 33703 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़े शनिवार के 27 हजार 747 केस की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा हैं। विशेषज्ञ संक्रमण में इस तेजी की वजह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties