हाईकोर्ट में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अहम सुनवाई, जानिए क्या है मामला

नैनीताल हाईकोर्ट ने देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड़ व ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को टालने संबंधी याचिका पर बुधवार को अहम सुनवाई हुई है.

हाईकोर्ट में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अहम सुनवाई, जानिए क्या है मामला
JJN News Adverties

नैनीताल. नैनीताल हाईकोर्ट ने देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड़ व ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को टालने संबंधी याचिका पर बुधवार को अहम सुनवाई हुई है. सचिदानंद डबराल की तरफ से दायर याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने सुनवाई की है. इस दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद भारत निर्वाचन आयोग से वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूछा कि वर्तमान हालातों को देखते हुएपूछा कि क्या राज्य में वर्चुअल रैलियां संभव हैं. साथ ही यह भी पूछा कि क्या कोरोना संक्रमण के चलते ऑन लाइन वोटिंग कराई जा सकती है.


भारत निर्वाचन आयोग को निर्देश जारी कर पूरे मामले में आगामी 12 जनवरी को शपथपत्र पेश करने के आदेश दिये हैं. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने भारत निर्वाचन आयोग को कहा कि वो वर्चुअल रैलियों के साथ ही ऑन लाइन वोटिंग कराने का विकल्प भी रख सकते हैं। उक्त तमाम बिंदुओं पर 12 जनवरी को हाईकोर्ट में भारत निर्वाचन आयोग को शपथपत्र पेश करना है. उस दिन पूरे मामले पर चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ठ हो जायेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties