CBSE के नए चेयरमेन बनने वाले विनीत जोशी के बारे में जानिये, कोटाबाग में है पुश्तैनी घर

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के नाम उपलब्धि हासिल हुई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने IAS अधिकारी विनीत जोशी को CBSE का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. नए चेयरमैन विनीत जोशी का संबंध नैनीताल जनपद से है.

CBSE के नए चेयरमेन बनने वाले विनीत जोशी के बारे में जानिये, कोटाबाग में है पुश्तैनी घर
JJN News Adverties

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को CBSE का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. विनीत जोशी ने मनोज आहूजा की जगह ली है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 14 फरवरी को इसको लेकर सूचना जारी कर दी थी. 

सीबीएसई के नए चेयरमैन विनीत जोशी का संबंध नैनीताल जनपद से है. विनीत जोशी वर्तमान समय में शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव तथा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इस पहले वह मणिपुर के स्थानिक आयुक्त भी रह चुके हैं.

नवीन समाचार में छपी खबर के अनुसार 1995 बैच के मणिपुर कैडर के आईएएस अधिकारी विनीत जोशी का संबंध नैनीताल जनपद से है। नैनीताल के कोटाबाग स्थित पांडे गांव में उनका पुश्तैनी निवास था। इसके बाद उनका परिवार इलाहाबाद चला गया। इलाहाबाद के स्कूल से उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। जिसके बाद आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की। फिर भारतीय विदेश व्यापार संस्थान से बिजनेस में एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर किया।


विनीत जोशी मणिपुर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं
विनीत जोशी ने मणिपुर में युवा मामले और खेल विभाग से अपनी सेवा की शुरुआत की
1999 में इन्हें युवा मामले और खेल मंत्रालय के निजी सचिव की जिम्मेवारी दी गई
साल 2000 से 2001 तक विनीत जोशी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
विनीत जोशी को साल 2010 में भी CBSE के चेयरमैन की जिम्मेवारी मिली थी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(National Testing Agency) के निकाय सदस्य भी हैं

JJN News Adverties
JJN News Adverties