नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक जहाँ पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. वहीं हिल स्टेशन मौसम बदलने से ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में नए साल का जश्न मनाने का मजा किरकिरा हो सकता है.
नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक जहाँ पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. वहीं हिल स्टेशन मौसम बदलने से ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में नए साल का जश्न मनाने का मजा किरकिरा हो सकता है. मौसम विभाग ने तीन जनवरी तक शीतलहर व कुछ राज्यों में भारी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के मुताबिक 31 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर चलेगी।
मौसम विभाग ने चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने का अनुमान जताया है, इसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है.
वहीं मौसम विभाग ने पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम और कुछ जगह तेज बारिश होने का भी अनुमान जताया है।