Ukraine Russia: नैनीताल की उर्वशी और प्रेरणा सहित 7 उत्तराखंड के युवा यूक्रेन से लौटे दिल्ली

क्रेन से भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की पांचवी फ्लाइट दिल्ली पहुंची है. जिनमें तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्ला मालिक, मोहम्मद मुकर्रम, उर्वशी रौतेला शामिल थी

Ukraine Russia: नैनीताल की उर्वशी और प्रेरणा सहित 7 उत्तराखंड के युवा यूक्रेन से लौटे दिल्ली
JJN News Adverties

भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को वापस ला रही है। जिन्हें युक्रेन के पड़ोसी मुल्कों हंगरी, रोमानिया के रास्ते से भारत लाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की पांचवी फ्लाइट दिल्ली पहुंची है. आज सुबह 6 बजे राज्य सरकार के अधिकारीयों ने फ्लाइट में आये उत्तराखंड के सात छात्र छात्राओं को रिसीव किया। जिनमें तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्ला मालिक, मोहम्मद मुकर्रम, उर्वशी रौतेला शामिल थी. इन छात्राओं ने सकुशल स्वदेश वापसी पर भारत सरकार, जिला प्रशासन व मीडिया का आभार प्रकट किया है.

आपको बता दें नैनीताल निवासी पूर्व विधायक एनएस जंतवाल व कुमाऊं विवि की इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो सावित्री जंतवाल की बेटी उर्वशी व मल्लीताल निवासी बड़ा बाजार के व्यवसायी प्रेम सिंह बिष्ट की बेटी प्रेरणा बिष्ट शामिल थी. उर्वशी की मां सावित्री ने बताया कि बच्चे खारकीव से बस में सवार होकर रोमानिया बॉर्डर पहुंचे और रविवार को दो घंटा पैदल चलने के बाद बॉर्डर पार किया। रोमानिया में भारतीय दूतावास की ओर से भोजन के पैकेट दिए गए। वहीं नैनीताल की ही मल्लीताल बड़ा बाजार के दुकानदार प्रेम बिष्ट की बेटी प्रेरणा भी दिल्ली पहुंच गई है।

जबकि बिड़ला स्कूल की शिक्षिका मंजू जोशी की बेटी आयुषी अभी यूक्रेन में ही फंसी हैं। उर्वशी के अनुसार रोमानिया बॉर्डर पर घर वापसी की होड़ में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties