संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हवाई यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए नियम में बदलाव की घोषणा की है।
Rules strict for Indian tourists at Dubai-Abu Dhabi Airport:- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हवाई यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए नियम में बदलाव की घोषणा की है। अब नियम और भी सख्त कर दिए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक, दुबई-अबू धाबी (Dubai-Abu Dhabi) जाने वाले पर्यटकों के बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए या उनके पास क्रेडिट कार्ड और रिटर्न टिकट होना जरूरी होगा। इन दोनों शर्तों को पूरा न करने वाले यात्रियों को दुबई और अबू धाबी एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में रिटर्न टिकट न होने की वजह से 10 भारतीयों को UAE से भारत डिपोर्ट (India Deport) किया गया है।
UAE इमीग्रेशन का कहना है कि नए नियमों के जरिए टूरिस्ट वीजा के दुरुपयोग को रोका जा सकता है। दरअसल, कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग टूरिस्ट वीजा पर दुबई-अबू धाबी जाते हैं और वहां काम करने लगते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों के पास दुबई-अबू धाबी से लौटने के पैसे नहीं होते हैं इस वजह से उन्हें डिपोर्ट किया जाता है।
पर्यटकों के पास बैंक बैलेंस दिखाने वाला एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए(Tourists must have a document showing bank balance)
पर्यटन के लिए दुबई और अबू धाबी जाने वाले यात्रियों के पास वीजा के अलावा ट्रैवलिंग से जुड़े जरूरी दस्तावेज और बैंक बैलेंस दिखाने वाला एक डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए। इसके अलावा होटल रिजर्वेशन डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए। अगर यात्री किसी परिजन से मिलने जा रहा है तो उसे परिजन का एड्रेस, फोन नंबर समेत अन्य डिटेल्स भी देनी होगी।
सख्त जांच के दायरे में फर्स्ट टाइम टैवलर्स(First time travelers under strict scrutiny)
तमिलनाडु और केरल से पहली बार दुबई और अबू धाबी जाने वाले टूरिस्ट की सख्ती से जांच की जाएगी। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोट्टायम और इडुक्की जिले के कुछ यात्रियों को हाल में UAE से डिपोर्ट किया गया। उनके पास यात्रा से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं थे। नए नियमों से जुड़ी गाइडलाइंस एयरलाइंस को दे दी गई है। एयरलाइंस को अब यह वेरिफाई करना जरूरी होगी कि अकेले ट्रैवल करने वाले युवा (20-35 उम्र वाले) खास तौर पर युवतियां नए नियमों का पालन करें। इसके अलावा अगर यात्री उचित दस्तावेजों के बिना संयुक्त अरब अमीरात में उतरते हैं तो एयरलाइन कंपनियां जिम्मेदार होंगी। कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा।