गोवा के शिरगाओ गांव में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।
गोवा (Goa) के शिरगाओ गांव में लैराई देवी मंदिर (Lairai Devi Temple) में भगदड़ मचने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना शनिवार तड़के हुई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के पीछे भीड़भाड़ और उचित व्यवस्थाओं की कमी को संभावित कारण माना जा रहा है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) शनिवार को घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ के एक हिस्से के नियंत्रण खो देने के बाद स्थिति बिगड़ गई। स्थानीय लोगों और मंदिर के स्वयंसेवकों ने लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया।