कानपुर में ढहा 150 साल पुराने ऐतिहासिक गंगापुल का एक हिस्सा, अंग्रेजों के जमाने में हुआ था निर्माण

कानपुर से उन्नाव को वाया शुक्लागंज जोड़ने वाला पुराने गंगापुल का कानपुर की ओर कोठी से जुड़ा हिस्सा मंगलवार की सुबह ढह गया।

 कानपुर में ढहा 150 साल पुराने ऐतिहासिक गंगापुल का एक हिस्सा, अंग्रेजों के जमाने में हुआ था निर्माण
JJN News Adverties

कानपुर(Kanpur) से उन्नाव (Unnao) को वाया शुक्लागंज जोड़ने वाला पुराने गंगापुल का कानपुर की ओर कोठी से जुड़ा हिस्सा मंगलवार की सुबह ढह गया। पुल (Bridge) की जर्जर स्थिति को देखते हुए करीब 2 साल पहले आवागमन पर रोक लगा दी गई थी।

स्कूल को संरक्षित करने की बात चल रही थी। लेकिन इसे तोड़ा जाएगा या संरक्षित किया जाएगा इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है। अंग्रेजों के जमाने का यह पुल काफी चर्चित रहा है। इसमें पैदल यात्रियों के चलने के लिए नीचे रास्ता बना था जबकि ऊपर गाड़ियां दौड़ती थी। कई फिल्म की शूटिंग इस पुल पर हुई है। कानपुर कनकैया नीचे बहती गंगा मैया, यह प्रसिद्ध लाइन इसी पुल को लेकर कही गई थी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties