एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना के अगले प्रमुख होंगे। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वर्तमान में वायुसेना के उप-प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।
एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह (Air Marshal Amarpreet Singh) को वायुसेना के अगले प्रमुख होंगे। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वर्तमान में वायुसेना के उप-प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। वे 30 सितंबर 2024 की दोपहर से अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) का पदभार संभालेंगे। वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी 30 सितंबर 2024 को पदमुक्त हो रहे हैं।
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्तूबर 1964 को हुआ था। उन्हें दिसंबर 1984 में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लड़ाकू पायलट स्ट्रीम में शामिल किया गया था। लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान उन्होंने कई कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल पदों पर काम किया है। उन्होंने विदेश में वायुसेना के लिए अहम जिम्मेदारी संभाली है। वे एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक और शानदार पायलट हैं।उनके पास फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर 5,000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। करियर के दौरान एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन (Fighter Squadron) और फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाल चुके हैं।