बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक के बेटे ने सुसाइड कर लिया है।
Bihar: बिहार(Bihar) प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल(legislative party) के नेता शकील अहमद(Shakeel Ahmed) खान के बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक के बेटे ने सुसाइड कर लिया है। इसकी जानकारी निर्दलीय सांसद पप्पू यादव(Independent MP Pappu Yadav) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन(untimely demise) हो गया है। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है। लेकिन, एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास।