बोकारो स्टील प्लांट का गेट कराया गया खाली, विधायक श्वेता सिंह हिरासत में जमकर हुआ बवाल

बोकारो में शुक्रवार की शाम वार्ता विफल होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया। अधिकारियों ने रात 10 बजे एनएच पर आवागमन शुरू कराया।

बोकारो स्टील प्लांट का गेट कराया गया खाली, विधायक श्वेता सिंह हिरासत में जमकर हुआ बवाल
JJN News Adverties

बोकारो (Bokaro) में शुक्रवार की शाम वार्ता विफल होने के बाद जिला प्रशासन (District Administration) एक्शन में आया। अधिकारियों ने रात 10 बजे एनएच पर आवागमन शुरू कराया। बोकारो स्टील के मुख्य द्वार पर जाम का नेतृत्व कर रही बोकारो विधायक श्वेता सिंह व उनके कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

फिर बोकारो इस्पात संयंत्र के सभी गेट को खाली कराया। इधर, प्लांट में फंसे कई मजदूरों ने पीएम मोदी व गृहमंत्री को ट्विट कर हस्तक्षेप करने की मांग की है। डीसी विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी (Superintendent of Police Manoj Swargiari) ने जिलावासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि विधि व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties