केदारनाथ में हादसे का शिकार हुआ क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, जानिए क्या रही वजह ??

हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसके बाद एमआई.17 हेलिकॉप्टर रिपेयरिंग के लिए उठाकर ला रहा था। लेकिन उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर की टोचन चेन टूट गई और वो नीचे जा गिरा।

केदारनाथ में हादसे का शिकार हुआ क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, जानिए क्या रही वजह ??
JJN News Adverties

Breaking News:- हेलीकॉप्टर केदारनाथ(helicopter kedarnath) में लैंडिंग(landing) के दौरान दुर्घटनाग्रस्त(Accidental) हो गया था। जिसके बाद एमआई.17 हेलिकॉप्टर(Mi.17 helicopter) रिपेयरिंग के लिए उठाकर ला रहा था। लेकिन उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर की टोचन चेन टूट गई और वो नीचे जा गिरा। बता दे इस घटना में जान.माल के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वही मौके पर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट रिस्पांस फोर्स(State Disaster Management Response Force) एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। एसडीआरएफ के जवानों की ओर से हेलीकॉप्टर के मलबे की सर्चिंग की गई है। और नीचे गिरा हेलीकॉप्टर पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। बहरहाल एसडीआरएफ टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए। आसमान से गिरने के बाद हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त(helicopter damaged) हो गया। हादसा थारू कैंप के पास हुआ है जहां पहाड़ी में हेलीकॉप्टर का मलबा बिखरा पड़ा है। एसडीआरएफ के जवान इसकी छानबीन कर रहे हैं। इस हादसे की वजह की जांच की जा रही है। तो वही हादसे के बाद से सोशल मीडिया(
social media) एक्स पर केदारनाथ हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties