रतलाम में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, 11 साल की बच्ची की मौत दो घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी स्थित एक मकान में बड़ा हादसा हुआ। चार्जिंग के लिए रखी गए ई स्कूटर में आग लग गई। हादसे में 11 साल की बालिका की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए

रतलाम में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, 11 साल की बच्ची की मौत दो घायल
JJN News Adverties

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी स्थित एक मकान में बड़ा हादसा हुआ। चार्जिंग (Charging) के लिए रखी गए ई स्कूटर में आग लग गई। आग से पास में खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आ गई और हादसे में एक 11 साल की बालिका की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।   

मिली जानकारी के अनुसार पीएनटी कॉलोनी दीपक किराना के पास रहने वाले भगवती मौर्य और परिवार के लोग ई-स्कूटर (E Scooter) चार्जिंग पर लगा कर सो गए थे।रात में चार्जिंग पूरी होने के बाद इसमें से चिंगारियां निकलने लगी, इससे पास में खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आ गई। आग लगने के दौरान घर में सभी सदस्य सो रहे थे। धुंआ होने पर उनकी नींद खुली तो उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने शुरू कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और घर के सदस्यों को जैसे तैसे बाहर निकाला, लेकिन 11 साल बच्ची अंतरा चौधरी अंदर ही रह गई।         

JJN News Adverties
JJN News Adverties