Exclusive: अब दामिनी और मेघदूत एप बताएंगे कब गिरेगी बिजली

अब लोगों को उनके मोबाइल फोन पर मौसम में बदलाव की जानकारी के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी भी प्राप्त हो जाएगी। एप के जरिये पूर्व सूचना और चेतावनी मिलने पर क्षति से बचा जा सकेगा

Exclusive: अब दामिनी और मेघदूत एप बताएंगे कब गिरेगी बिजली
JJN News Adverties

Weather:- अब लोगों को उनके मोबाइल फोन(Mobile Phone) पर मौसम में बदलाव की जानकारी के साथ ही बिजली गिरने(lightning strike) की चेतावनी भी प्राप्त हो जाएगी। एप के जरिये पूर्व सूचना और चेतावनी मिलने पर न सिर्फ जानमाल की क्षति से बचा जा सकेगा बल्कि खेती के संबंधित जानकारी भी किसानों को मिलेगी।

मौसम विज्ञान विभाग(Meteorological Department), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च(Indian Council of Agricultural Research) की संयुक्त पहल पर आम लोगों के साथ ही किसानों तक मौसम और खेती संबंधी उपयोगी जानकारी पहुंचाने के लिए दामिनी और मेघदूत एप(Damini and Meghdoot app) लॉन्च किया गया है। मेघदूत एप मौसम के अनुसार खेती की जानकारी देगा, जिसमें तापमान(Temperature), आर्द्रता, हवा की गति, दिशा सहित मौसम संबंधी अन्य पूर्वानुमान की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस के माध्यम से किसान बदलते मौसम(Weather) के अनुसार खेती का काम आसानी से कर सकते हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties